You are currently viewing UP Bar Council Registration Process 2026 – Complete Step-by-Step Guide
UP Bar Council Registration Process 2026 – Complete Step-by-Step Guide

UP Bar Council Registration Process 2026 – Complete Step-by-Step Guide

अगर आप LLB की पढ़ाई पूरी कर लिया है और  U.P में वकालत शुरू करने को सोच रहे हो, तो सबसे पहले आपको  UP Bar Council Registration Process को पूरा करना। इसके बिना आप Registration के आप भारत के किसी भी न्यायालय में वकील के रूप में प्रैक्टिस नहीं कर सकते है।

2026 में बहुत से स्टूडेंट LLB पूरा कर रहे होने वाले है और वकालत शुरू करने की तैयारी में है।  आज के इस आर्टिकल में  में हम आपको UP Bar Council Registration Process 2026 की हर छोटी-बड़ी सभी  जानकारी को देंगे

How to Register in UP Bar Council, UP Bar Council Registration Eligibility, UP Bar Council Registration Form Download,UP Bar Council Registration Fees, Documents required for UP Bar Council Registration, How to fill UP Bar Council Registration Form, How to submit UP Bar Council Registration Form और बहुत कुछ।

UP Bar Council क्या है?

UP Bar Council या Bar Council of Uttar Pradesh, उत्तर प्रदेश राज्य की वह एक संस्था है जो वकील का पंजीकरण करती है और उन्हें न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के लिए अधिकार देती है। यह संस्था “Advocates Act, 1961” के तहत काम करती है।

Bar Council का मुख्य कार्य

  1. नव-उत्तीर्ण अधिवक्ताओं का Registration करना होता है। 
  2. Certificate of Practice जारी करना होता है। 
  3. वकीलों की आचार संहिता की निगरानी करना होता है। 
  4. AIBE परीक्षा के लिए पात्रता प्रदान करना होता है। 

Eligibility Criteria for UP Bar Council Registration 2026

यदि आप लोग  2026 में UP Bar Council Registration Process शुरू करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित कार्य को पूरे करने होते है :

शैक्षणिक योग्यता: LLB की डिग्री (3 वर्ष या 5 वर्ष) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त होनी चाहिए वर्ना मान्य नहीं होगा ।

BCI मान्यता: संस्थान को Bar Council of India (BCI) से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए वर्ना कैंसिल हो जायेगा।

इंटर्नशिप: LLB के दौरान जो निर्धारित है वह इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए।

कोई आपराधिक मामला नहीं होनी चाहिए वर्ना मान्य नहीं होगा ।

न्यायालय में प्रैक्टिस करने की मानसिक व नैतिक योग्यता होनी चाहिए ।

Documents required for UP Bar Council Registration 2026

UP Bar Council Registration Process 2026 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ आवश्यक होते है जो आपके पास  होने चाहिए :

  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट्स होनी चाहिए। 
  • ग्रेजुएशन की डिग्री (3 वर्षीय LLB वालों के लिए) होनी चाहिए। 
  • LLB की सभी वर्ष की मार्कशीट और डिग्री होनी चाहिए। 
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) होनी चाहिए। 
  • निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) होनी चाहिए। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो (6 या उससे अधिक) होनी चाहिए। 
  • आधार कार्ड / वोटर आईडी (ID Proof) होनी चाहिए। 
  • शपथ पत्र (Affidavit) – वकालत हेतु पात्रता की घोषणा सहित होनी चाहिए। 
  • रसीद फीस भुगतान की होनी चाहिए। 
  • अन्य यदि Bar Council द्वारा मांगा जाए

UP Bar Council Registration Process: ऑनलाइन प्रक्रिया 2026

आज के समय  में  लगभग सभी UP Bar Council Registration Process को ऑनलाइन कर चुका है। निम्नलिखित तरीके के द्वारा आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं:

चरण 1: वेबसाइट पर जाएँ

सबसे पहले UP Bar Council Registration Process के लिए Official Website: https://www.bcoup.org आये। 

चरण 2: अकाउंट बनाएं

“Enrollment” सेक्शन पर क्लिक करेंऔर अपना  नया यूजर अकाउंट बनाएं (मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड डालें) इससे आपका अकाउंट बन जायेगा। 

चरण 3: लॉगिन कर फॉर्म भरें

अब आपको लॉगिन करे व्यक्तिगत विवरण सभी उसके बाद ,शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी फिर वकालत संबंधित जानकारी देनी होगी। 

चरण 4: डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

अब आपको सभी सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को PDF/JPEG में अपलोड करें इसके साथ ही फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से स्कैन करने होते है। 

चरण 5: फीस का भुगतान करें

अब आप ऑनलाइन भुगतान करें (Debit/Credit Card/Net Banking) करने के बाद भुगतान की रसीद सेव कर ले। 

चरण 6: फॉर्म सबमिट करें

अब आप एक बार अंतिम समीक्षा करें और सबमिट करें अब आप Confirmation स्लिप डाउनलोड कर ले। 

चरण 7: हार्डकॉपी (यदि मांगी जाए)

कई बार असा भी हुआ की Council हार्डकॉपी मैग लेती है, इसलिए सभी डॉक्युमेंट्स की प्रिंट कॉपी अपने पास जरूर तैयार रख ले।

Read More > Marital Rape in India

UP Bar Council Registration Fees 2026

यदि आप लोग उत्तर प्रदेश में वकील के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, तो आपको Bar Council of Uttar Pradesh की तरफ से मांगे गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ये पहले बहुत जायदा फीस थी लेकिन अब बहुत ही  काम कर दिया गया है.

 सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹750 निर्धारित किया गया है। और वहीं, अनुसूचित जाति (SC) को और अनुसूचित जनजाति को (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क थोड़ा और कम हो सकता है, जो सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तय किया गया है।

नोट: ये फीस समयानसार फीस में होता रहता है तो अधिकृत वेबसाइट सेजानकारी ले लिया करे।

रजिस्ट्रेशन के बाद: AIBE और COP

AIBE (All India Bar Examination)

  • जब आपका Registration हो जायेगा तो वो २व साल तक मान्य होता है तो उसके बाद ये परीक्षा Bar Council of India द्वारा आयोजित की जाती है।
  • AIBE पास करना अनिवार्य होता है। तभी  आप २ साक ले बाद प्रक्टिस कर सकते  है वार्ना कैंसिल कर दिया जायेगा। और यह “Open Book Exam” होती है।
  • पास करने के बाद ही Certificate of Practice (COP) मिलता है।

Certificate of Practice

  • AIBE पास करने के बाद Bar Council आपको COP जारी करता है।
  • इसके बाद ही आप किसी भी अदालत में वकालत कर सकते हैं इससे आप कही भी और २ साल के बाद भी सिख पाएंगे ।

UP Bar Council Registration Process 2026 साधारण गलतियां

  1. अधूरे या झूठे दस्तावेज़ जमा करना जो नहीं करनी चाहिए। 
  2. फॉर्म में गलत विवरण भरना जो नहीं करनी चाहिए। 
  3. रसीद का खो जाना। 
  4. अंतिम तारीख से चूक जाना जो की नहीं करना चाहिए 
  5. वेबसाइट के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन करना जो की सही देख के करना चाहिए।  

UP Bar Council Registration Process 2026 Tips for Success

  • सभी दस्तावेज़ स्कैन कर PDF में  अपने पास रखें
  • फोटो और सिग्नेचर की गुणवत्ता ठीक से हो। 
  • आवेदन भरने से पहले सभी निर्देश पढ़ें जरूर पड़े। 
  • वेबसाइट पर हमेशा  अपडेट लेते रहें
  • अंतिम तिथि से पहले आवेदन जरूर कर लें
FAQ

Q1: क्या मैं LLB पूरा करते ही तुरंत रजिस्ट्रेशन कर सकता हूँ?

हाँ, जैसे ही आपकी डिग्री यूनिवर्सिटी द्वारा जारी होती है, आप लोग तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

Q2: क्या बिना AIBE के मैं प्रैक्टिस कर सकता हूँ?

नहीं, AIBE पास करने के बाद ही COP मिलेगा जो अनिवार्य है।

Q3: रजिस्ट्रेशन के बाद Enrollment Number कब मिलता है?

आमतौर पर 20 -30 दिन में मिल जाता है।

Q4: AIBE कितनी बार दी जा सकती है?

जब तक पास न हो जाय आप जितने बार चाहे  AIBE दे सकते हैं।

UP Bar Council Registration Process 2026 – Complete Step-by-Step Guide
UP Bar Council Registration Process 2026 – Complete Step-by-Step Guide

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज मैंने आपको UP Bar Council Registration Process 2026 के बारे में बताया हु आपके कानूनी करियर की शुरुआत का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है। How to Register in UP Bar Council, UP Bar Council Registration Eligibility, UP Bar Council Registration Form Download,UP Bar Council Registration Fees, भरने की प्रक्रिया से यह काम आसान हो जाता है।

यह जानकरी आपको हर जरूरी पहलू में मदद करेगा, जिससे आप आसानी से UP Bar Council Registration Process को पूरा कर सकें और जल्द ही एक पंजीकृत अधिवक्ता बन सकें। ये ब्लॉग आर्टिकल कैसा लगा हमको  जरूर बताये यदि कोय दिक्कत हो या  न समझ आये तो कमेंट करे मै जल्द ही  जवाब दूंगा। 

This Post Has One Comment

Leave a Reply