You are currently viewing Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 – Full Guide
Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 – Full Guide

Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 – Full Guide

दोस्तों हम बात करेंगे Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 – Step by Step Guide आजकल ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूर हो गया है इसके साथ ही सभी बाइक चालक की यह जिम्मेदारी होती है की कानून के हिसाब से चले और Challan से बच सके दोस्तों अब डिजिटल दुनिया हो गयी है अब मैनुअल चालान की जगह e-Challan System ने ले ली है।

देखा जाता है छोटी छोटी-सी लापरवाही या गलती जैसे – बिना हेलमेट बाइक चलाना, रेड लाइट बिना देखे क्रॉस करना या ज़रूरी डॉक्यूमेंट न रखना आपके Bike Challan का कारन हो जाता है चलिए दोस्तों आज की इस ब्लॉग को सुरु करते है Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026, इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि Bike Challan Kya Hota Hai, Online Bike Challan Kaise Check Kare aur Payment Kaise Kare.

बाइक चालान क्या होता है Bike Challan Kya Hota Hai ?

Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 इसको जानने से पहले हम जानते है की दोस्तों जब हम लोग जो Traffic Rules बनाया गया है उसको फॉलो नहीं करते है नियम का पालन नहीं करते है उदाहरण के लिए जैसे बिना हेलमेट के बाइक चलना, Overspeeding से बाइक चलना, red light होने के बाद भी सड़क पर करना, गाड़ी की जरूरी कागज साथ में न रखना, गलत पार्किंग, आदि ऐसी बहुत से कारन होते है जब पुलिस आपके कर देती है पहले चलान बाइक रोक के हाथो से किया जाता है लेकिन अब डिजिटल दुनिया हो रही तो ऑनलाइ ही हो जाता है।

Online Bike Challan Check Karne ke Fayde ?

अब आपको Police station जेक चलान चेक करने की जरुरत नहीं होता है आप घर बैठे ही चेक कर सकते है इससे आपको समय बचता है ऑनलाइन ही आपको सब पता चल जाता है की चलान क्यों कटा कब कटा कहा कटा अब जानकरी मिल जाती है आप घर पर मोबाइल से लैपटॉप टेबलेट जिससे चाहे चेक आकर सकते है आप ऑनलाइन के जरिये किसी भी प्रकार से चलान भर सकते है इसके बाद आपको Payment करने पर आपको receipt भी मिलती है।

Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 – Full Guide
Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 – Full Guide

Online Bike Challan Check Kaise Kare 2026?

दोस्तों अब मै Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 में कुछ तरीके बताता हु जो आप किसी भी तरीके से देह सकते है –

मेथड 1: परिवहन पोर्टल पर जाये

  • परिवहन वेबसाइट : परिवहन वेबसाइट पर जाये और ओपन करें ब्राउजर में https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं। अब आप होमपेज पर जाये “इनफॉर्मेशन सर्विसेज” सेक्शन चुनें।
  • व्हीकल नंबर : दोस्तों अब व्हीकल नंबर डालें “चेक पेंडिंग चालान” या “e-Challan” ऑप्शन पर क्लिक करें। अब वहा अपना बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर (जैसे DL01AB1234) डेल उसके बाद अपना राज्य चुनें।
  • कैप्चा वेरिफाई करें: अब आपके सामने स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा कोड टाइप करें और “सर्च” बटन दबाएं।
  • चालान डिटेल्स देखें: तो दोस्तों अब आपके बाइक पर अगर चालान है, तो चलान कब कटा उसकी तारीख, कितने पेमेंट करना है, फोटो/वीडियो और पेमेंट लिंक दिखेगा। पेमेंट करने के बाद प्रिंट या डाउनलोड कर लें।

Read More > How to Crack Jharkhand APO Exam 2026

मेथड 2: स्टेट ट्रांसपोर्ट वेबसाइट/ऐप

 दोस्तों सभी राज्यों के RTO पोर्टल अलग-अलग होते हैं, लेकिन जो भी प्रक्रिया किया जाता है सब समान है।तो इसके जरिये कैसे चेक कर सकते है चकिए देखते है। 

  • डिफरेंट स्टेट्स के RTO पोर्टल: दोस्तों अपने राज्य का ट्रैफिक पुलिस या RTO वेबसाइट खोलें, जैसे दिल्ली के लिए https://transport.delhi.gov.in/  या https://uptransport.upsdc.gov.in/ (यूपी के लिए)।
  • उदाहरण: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, यूपी ट्रैफिक पुलिस ऐप्स:
  • दिल्ली: “Delhi Traffic Police” ऐप डाउनलोड करें या जिस राज्य का चाहिए वो कर ले  (Google Play/Apple Store से)। फिर लॉगिन करें, उसके बाद व्हीकल नंबर डालें और अब अपना चालान लिस्ट देखें।
  • यूपी: “UP e-Challan” ऐप में व्हीकल डिटेल्स एंटर करें। रीयल-टाइम अपडेट्स मिलेंगे जो भी आपका चालान होगा , जिसमें जुर्माना कैलकुलेटर भी है।
  • स्टेप्स: ऐप ओपन करे > अब व्हीकल नंबर एंटर करे > सर्च करे > डिटेल्स व्यू कर जाये सब जानकरी मिल जाएगी।

मेथड 3: mParivahan / eChallan ऐप
Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 इसके तीसरा तरीका ऐप इंस्टॉल करें Google Play Store या App Store से “mParivahan” या “eChallan Nagrik” ऐप डाउनलोड करें। इसमें उपडेट कर दिए है इसमें अब AI चैटबॉट मिलता है जो की आपका बहुत हेल्प करता है अब आपको व्हीकल डिटेल्स डालकर चालान चेक करें ऐप ओपन करें, उसके बाद “चालान चेक” सेक्शन में जाएं। अपने व्हीकल नंबर को डाले, राज्य अपना चुन ले और कैप्चार डालें फिर सर्च पर क्लिक करें।

Online Bike Challan Pay Kaise Kare ऑनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें?

  1. Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 इसको जानने के बाद  payment करना भी बहुत आसान है।
  2. अब आप लोग Challan details को verify कर ले।
  3. इसके बाद Pay Now option पर क्लिक करें।
  4. अब आपको Payment mode चुनें जिससे आप पेमेंट करना चाहते हो  Net Banking, Debit Card, Credit Card या UPI।
  5. Payment successful होने के बाद आपको receipt मिल जायेगा ।

Read More > how to Crack Rajasthan APO Exam 2026 in First Attempt

Agar Galat Challan Generate Ho Gaya To Kya Kare अगर गलत चालान जेनरेट हो गया तो क्या करें?

दोस्तों ऐसा बहुत बार होता है की गलती नहीं होती है फिर भी चालान काट जाते है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए ताकि पैसा न देना पड़े चलिए देखते है आपको Traffic Police की official website पर जाकर Dispute Challan option चुनें ले अब आप Challan number और vehicle details डालें अपनी grievance / complaint लिखें और proof (जैसे vehicle location, documents) attach करें अब आप अपना Complaint submit करें और acknowledgment number note करें इसके बाद अब आपका Police verification के बाद अगर challan गलत पाया गया तो उसे cancel कर दिया जाएगा।

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 के बारे में जानकरी दी है यदि आपको Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 इसमें कुछ समझ नहीं आया हो तो कमेंट कर सकते है साथ में Online Bike Challan Kaise Check Kare 2026 इस पोस्ट में आपको सब जानकरी मिल गयी होगी तो अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले जो बाइक राइडर है धन्यबाद।

 

Leave a Reply