You are currently viewing What to Do If a Non-Bailable Warrant Is Issued Against You – Complete Guide
What to Do If a Non-Bailable Warrant Is Issued Against You – Complete Guide

What to Do If a Non-Bailable Warrant Is Issued Against You – Complete Guide

आज हम आपको Non-Bailable Warrant से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के बाद आपको कहीं और जानकारी खोजने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

गैर-जमानती वारंट क्या है? ( What is a Non-Bailable Warrant?)

सबसे पहले हम लोग जानते है की Non-Bailable Warrant होता क्या है दोस्तों Non-Bailable Warrant ऐसा Warrant यदि किसी के लिए जारी किया जाता है तो उसको जल्दी रिहा नहीं किया जाता है और ये जब कोय ब्यक्ति गंभीर अपराध करता है तब जारी किया जाता है (जैसे हत्या, बलात्कार, या आतंकवाद से मामले ) होते है.

Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS), 2023 में बताया गया है कि किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया जाता है। यदि किसी व्यक्ति के खिलाफ कभी भी गैर-जमानती वारंट जारी हो जाता है, तो पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर सकती है। इसका मतलब है कि पुलिस आपको तुरंत गिरफ्तार कर सकती है तो आज हम बताएंगे की ऐसी स्थिति में क्या करें और अपने अधिकारों की उपयोग कैसे करें।

गैर-जमानती वारंट का मतलब और कारण (Understanding Non-Bailable Warrant)

Non-Bailable Warrant कब जारी हो सकता है हम जानते है।

  1. जब आप किसी गंभीर अपराध में आते है तब Non-Bailable Warrant जारी होता है जैसे BNS धारा 64, 65, या POCSO एक्ट में आप अपराधी पाए जाते है। 
  2. यदि आपके ऊपर कोय वाद चल रहा है और आप कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे है इसके साथ ही आप समन का जवाब नहीं दे रहे है। 
  3. जब आप किसी अपराध में पकडे गए है और पुलिस का साथ नहीं दे रहे है और उनका लगता है आपको छोड़ा जाये तो देश छोड़ कर भाग सकते है। 
  4. किसी वाद में कोर्ट को लगता है  की इनका गिरफ़्तारी जरुरी है। 

Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS) की धारा 75 और धारा 77 में गैर-जमानती वारंट से संबंधित प्रावधान दिए गए हैं। ऐसा वारंट मजिस्ट्रेट, सत्र न्यायालय या उच्च न्यायालय – किसी भी द्वारा जारी किया जा सकता है।

अगर गैर-जमानती वारंट जारी हो, तो क्या करें? (Steps to Take If a Non-Bailable Warrant Is Issued)

 वकील से संपर्क करें (Contact a Lawyer)

यदि आपके खिलाफ Non-Bailable Warrant (NBW) जारी हुआ है, तो सबसे पहले किसी अनुभवी आपराधिक वकील (Criminal Lawyer) से तुरंत मिलें और पूरी बात व सभी दस्तावेज़ ईमानदारी से साझा करें। वकील आपकी स्थिति के अनुसार रणनीति बनाएगा—जैसे NBW को निरस्त/वापस लेने (recall/cancel) के लिए आवेदन दाख़िल करना, उचित स्पष्टीकरण/साबूत लगाना और ज़मानत की तैयारी करना।

वारंट की जानकारी जुटाएँ (Gather Details About the Warrant)

अब आपको जानकरी को जुटाना होगा की वारंट किस कोर्ट द्वारा जारी किया गया है इसके बाद देखे की किस आरोप में जारी किया गया है जैसे की FIR, अपराध का प्रकार, कोण सा लगा है। अब की जानकरी इकठी करनी होती है।

Read More > UP Bar Council Registration Process

Read More > How to File an Online Police Complaint in India

जमानत के लिए आवेदन करें (Apply for Bail)

अब आप Non-Bailable Warrant के लिए जमानत के लिए BNSS की धारा 479 और धारा 480 के जरिये अपना अपील दाखिल कर सकते है। इसमें कुछ पॉइंट ध्यान देने वाली है मजिस्ट्रेट कोर्ट छोटे अपराधों में। देखता है और सत्र न्यायालयजो है गंभीर अपराधों को देखता है और उसके बाद उच्च न्यायालयअगर निचली अदालतें आपकी जमानत खारिज कर देती है तो फिर ये देखता है।

नोट: एक बात ध्यान दे की गैर-जमानती अपराध में जमानत मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है जब भी गंभीर अपराध की धरा लग जाती है।

What to Do If a Non-Bailable Warrant Is Issued Against You – Complete Guide
What to Do If a Non-Bailable Warrant Is Issued Against You – Complete Guide

BNSS में गैर-जमानती वारंट से संबंधित प्रावधान (Key Provisions Under BNSS)

  • धारा 75 में वारंट जारी करने की क्या प्रक्रिया है और शर्तें क्या है बटकती है। 
  • धारा 77 में गैर-जमानती वारंट का कैसे रद्द किया जा सकता है उस प्रक्रियाको बताता है। 
  • धारा 483: इस धारा में कोर्ट की शक्तियाँ कोबतया गया है वो चाहे तो वाद को रद्द कर सकता है या आगे की प्रकिर्या के लिए बड़ा सकता है 

आपके अधिकार (Your Rights Under a Non-Bailable Warrant)

  1. अब हम देखते है की Non-Bailable Warrant में भी हम लोग को कौन कौन से अधिकार मिले होते है। 
  2. हम लोग को जमानत का अधिकार मिला होता है की BNSS के तहत अपने जमानत के लिए आवेदन कर सकते है। 
  3. हमारे ऊपर कौन सा आरोप लगा है ये सूचना को पाने का अधिकार मिला हुआ है हम लोग इसको जानकारी मैग कर सकते है। 
  4. हम लोग अपने ऊपर आरोप लगा है उसका दोनों पाछो को सुनके ही सुनवाई  की जानी चाहिए। 
  5. जब भी असा कोय वाद आता है तो वकील से सलाह लेने के लिए उनसे मिलना का आपके पास अधिकार होता है। 

Read More > Charge Sheet under BNSS –Complete Guide

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज की इस ब्लॉग में हमने What to Do If a Non-Bailable Warrant Is Issued Against You – Complete Guide की बात की है आपको सब समझ आ गया होगा की Non-Bailable Warrant क्या होता है और इसके ऊपर क्या है अधिक क्या क्या आपके पास होते है एडीओ आपके मन में Non-Bailable Warrant से रेलेटेड कोय प्रश्न है तो कमेंट कर सकते हे.

This Post Has One Comment

Leave a Reply