You are currently viewing Charge Sheet under BNSS – Complete Guide 2026
Charge Sheet under BNSS – Complete Guide 2026

Charge Sheet under BNSS – Complete Guide 2026

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में है देखेंगे Charge Sheet under BNSS – Complete Guide 2026 के बारे में हमने देखा है की पहले अब हम लोग CrPC के हिसाब से चलते थे लेकिन वो पुराना होने के कारन आज के नई समस्या का समाधान नहीं था तो उसके लिए Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS), 2023 {CRPC} के स्थान पर लाया है और हम लोग अब इसके हिसाब से चल रहे है।

BNSS के तहत चार्जशीट एक ऐसा जरुरी दस्तावेज है, जो की पुलिस अधिकारी के द्वारा या फिर किसी जांच एजेंसी द्वारा किसी केस की जांच पूरी होने के बाद तैयार किया जाता है। इस चार्जशीट में आरोपी के खिलाफ जो भी साक्ष्यों और तथ्य मिलते है सबको विवरण लिखा होता है। इसको तैयार करने का मात्र एक ही उद्देश्य होता है की आरोपी के खिलाफ सबूत मिल चुके है अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है।

What is a Charge Sheet under BNSS?

Charge Sheet under BNSS के अनुसार देखा जय तो Charge Sheet एक Final Report होता है इसमें :

  1. Accused और victim का दोनों का जानकरी दिया होता है। 
  2. अपराध का nature कैसा है जानकरी दिया होता है। 
  3. गवाहों और साक्ष्यों की सूची दी जाती है कौन को से लोग है। 
  4. गिरफ्तारी व जमानत की स्थिति सबूत के आधार अपर लिखा होता है। 
  5. इलेक्ट्रॉनिक और मेडिकल रिपोर्ट दोनों की जानकरी शामिल होते हैं। 
  6. यह मुकदमे की शुरुआत का आधार बनती है।

Read More > UP Bar Council Registration Process

Read More > How to File an Online Police Complaint in India

Relevant Sections of BNSS (Including Section 193)

BNSS के कई sections चार्जशीट से जुड़े हैं, लेकिन इसमें से Charge Sheet under BNSS Section 193 सबसे जायदा जरुरी है।

  • BNSS Section 193(1) – यह बताना है की बिना मतलब के समय बर्बाद नहीं करना है जांच जल्दी पूरी होनी चाहिए 
  • Section 193(2) – यह बताना है की गंभीर अपराधहै तो जांच 2 महीने के अंदर ही में पूरी होनी चाहिए। (जैसे BNS की धारा 64,धारा 65, धारा 66, धारा 67 धारा 68, धारा 69, धारा 70, धारा 71,  या फिर POCSO के तहत अपराध किया है ) 
  • Section 193(3) – जब भी जांच पूरी है तो उसके बाद  थाना के बड़े अधिकारी द्वारा एक report तैयार करके मजिस्ट्रेट को भेजनी होती है।
  • Section 189 – यह बताना है की जब आरोपी के खिलाफ कोई सबूत न मिले तो  क्लोजर रिपोर्ट तैयार करके बतानी होती है। 

Maximum Time Limit to File Charge Sheet under BNSS

अब हम देखते है की Charge Sheet under BNSS के तहत समय सीमा क्या है।

  • यदि Serious offences होता है तो 2 महीने की समय सीमा दी जाती है। 
  • अन्य offences में देखा जाता है की  – 60–90 दिन का समय दिया जाता है। 

यदि पुलिस को Extra investigation करता है तो – 90 दिन के भीतर, कोर्ट की अनुमति के द्वारा से बढ़ाई जा सकती है। जो समय दिया होता है उसके अंदर चार्जशीट पेश नहीं की जाती है तो ऐसे स्थित में आरोपी को Default Bail का अधिकार आरोपी Default Bail के लिए अप्लाई कर सकता है। अगर समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं होती, तो आरोपी को Default Bail का अधिकार मिल सकता है।

BNSS Charge Sheet Format (PDF)

BNSS चार्जशीट में मुख्या तौर पर ये जानकारी होती है.

  1. BNSS Section 193(1) – यह बताना है की बिना मतलब के समय बर्बाद नहीं करना है जांच जल्दी पूरी होनी चाहिए 
  2. Section 193(2) – यह बताना है की गंभीर अपराधहै तो जांच 2 महीने के अंदर ही में पूरी होनी चाहिए। (जैसे BNS की धारा 64,धारा 65, धारा 66, धारा 67 धारा 68, धारा 69, धारा 70, धारा 71,  या फिर POCSO के तहत अपराध किया है ) 
  3. Section 193(3) – जब भी जांच पूरी है तो उसके बाद  थाना के बड़े अधिकारी द्वारा एक report तैयार करके मजिस्ट्रेट को भेजनी होती है।
  4. Section 189 – यह बताना है की जब आरोपी के खिलाफ कोई सबूत न मिले तो  क्लोजर रिपोर्ट तैयार करके बतानी होती है। 

Procedure for Filing Charge Sheet

Charge Sheet फाइल करते समय एक Procedure होता है उसको पूरा करना अनिवार्य होता है।

  1. जब भी किसी ब्यक्ति के ऊपर कोय आरोप होता है तो उस आरोप के बारे में Investigation complete करना होता है 
  2. उस आरोपी के खिला जो भी आरोप लगाए गए है उस सभी evidence collect करना होता है। 
  3. इस  सब के बाद अब अच्छे से पूरी जानकारी के साथ charge sheet prepare करना होता है। 
  4. अब सब होने के बाद Magistrate को file करना होता है खुद जेक कारे या ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। 
  5. इसके बाद आप आरोपी के खिलाफ क्या मुकदमा था क्या आरोप लहये गए है उन सबका कॉपी देना होता है। 
Charge Sheet under BNSS – Complete Guide 2026
Charge Sheet under BNSS – Complete Guide 2026

Read More > How to File a Cheque Bounce Complaint in India Online

Conclusion

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने Charge Sheet under BNSS – Complete Guide 2026 के बारे में देगा की Charge Sheet under BNSS क्या होती है कैसे किया जाता है आरोपी को क्या अधिकार मिलता है आपको Charge Sheet under BNSS आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में बता सकते है यदि कुछ पूछना हो तो पूछ सकते है।

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply